Uttar Pradesh

आगरा में किस्सा कुर्सी का : विधायक को मंच पर नहीं मिली जगह… हुआ बखेड़ा

मयंक चावला

आगरा, 19 नवंबर 2024:

ताजनगरी के एक होटल में आयोजित सम्मेलन के दौरान माननीयों के बैठक की व्यवस्था को लेकर बखेड़ा हो गया। दरअसल एक महिला विधायक को मंत्रियों के साथ मंच पर कुर्सी दी गई और दो अन्य विधायकों को नीचे स्थान मिला। फिर क्या था, एक विधायक जी भड़क गए। उनके साथ बगल में बैठे दूसरे विधायक भी नाराज हो गए। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को खरीखोटी सुननी पड़ी।

सम्मेलन विकसित भारत में पंचायतों की भूमिका पर आयोजित किया गया। इसमें भाजपा के विधायक चौधरी बाबूलाल और छोटेलाल वर्मा को दर्शक दीर्घा में स्थान मिला। महिला विधायक को मंच पर बैठाया गया। इसी बात पर भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल व छोटेलाल वर्मा गुस्सा हो गए और पंचायत राज अधिकारियों को फटकार लगाई। दोनों भाजपा विधायकों ने खड़े होकर विरोध दर्ज कराया। विधायक छोटे लाल का कहना था कि वे पांच बार के विधायक हैं। मालूम हो कि पंचायती राज सम्मेलन में सात राज्यों के प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए।

विकसित भारत में पंचायतों की भूमिका पर मंथन

सम्मेलन के दौरान भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में पंचायती राज विभाग की भूमिका की कार्ययोजना तैयार करने पर मंथन किया गया। सम्मेलन में केंद्रीय पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान के साथ कई अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button