TravelUttar Pradesh

बाप-बेटे की खुशियाँ छीन ले गया रईसज़ादे का स्टंट…. अधिवक्ता की मौत, बेटा घायल

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर,23 मई 2025 :

यूपी के सुल्तानपुर में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे जिले को झकझोर दिया, जब अपने बेटे को स्कूल छोड़ने निकले अधिवक्ता नवीन शुक्ला की एक रईसज़ादे की स्टंटबाजी ने जान ले ली। यह हादसा कोतवाली नगर क्षेत्र के स्टेला मैरिस कान्वेंट स्कूल के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार सफेद वर्ना कार (UP-44 BH 8120) ने स्टंट करते हुए रॉन्ग साइड से बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार अधिवक्ता नवीन शुक्ला (48) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा रुद्रांश (15) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लखनऊ के PGI रेफर किया गया है।

दर्दनाक यह कि जिस कार से यह हादसा हुआ, उस पर विधायक का पास और “विश्व हिंदू परिषद – अयोध्या महानगर” लिखा हुआ था। आरोपी देव सिंह, जो अक्सर कार से स्टंट करता था, इंस्टाग्राम पर अपने स्टंट के वीडियो भी अपलोड करता रहा है। मौके पर लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने मृतक की पत्नी अमिता शुक्ला की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, जबकि स्थानीय लोग और अधिवक्ता समाज इस मामले को सुनियोजित लापरवाही से हुई “पूर्व नियोजित हत्या” मानते हैं। घटना ने सुल्तानपुर के अधिवक्ता समुदाय और आम नागरिकों को गहरा आक्रोशित कर दिया है। पुलिस अब सीसीटीवी और सोशल मीडिया फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button