सीबीआई ऑफिसर बता कर बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट: ठगे 28 लाख रुपये

thehohalla
thehohalla

मेरठ,16 अक्टूबर 2024

मेरठ में एक बार फिर से डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है और इस बार ढाई घंटे एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करके 28 लाख रुपए की ठगी की गयी है।

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के निवासी सुरेश पाल को 9 अक्टूबर को एक अज्ञात नंबर से फोन आया और उसने अपने आप को जूनियर टेलीकॉम अफसर महेंद्र सिंह बताते हुए बुजुर्ग सुरेश पाल से कहा गया कि बोला कि उनके फोन से इलीगल एडवरटाइजिंग और मैसेज करके लोगों को परेशान किया जा रहा है। इसके बाद ठगी करने वाले व्यक्ति ने बुजुर्ग को बताया कि दिल्ली में आपका नाम पर एफआईआर दर्ज है।

इस फोन के बाद एक वीडियो कॉल सुरेश पाल को मिली जिसमें वीडियो कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर से आईपीएस सुनील कुमार गौतम सीबीआई का अधिकारी बताया और बुजुर्ग को करीब 2 घंटे 35 मिनट तक डरा धमका कर मनी लांड्रिंग में संलग्न  बताते हुए केस दर्ज करने की बात कही। वीडियो कॉल करने वाले ने इसी तरीके से धमका कर पीड़ित सुरेश पाल से 28 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा दिए। उनसे यह भी कहा गया कि केस  खत्म करने के बाद आपका पैसा वापस मिल जाएगा।  पैसे ट्रांसफर कर दिए इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। 

इस मामले में पीड़ित सुरेश पाल ने मेरठ के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

मेरठ एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *