
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 25 अगस्त 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में कैंट थाना क्षेत्र स्थित सिटी मॉल के पास लीज पर दी गई जमीन को खाली कराने पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान कब्जेदार और साहित्यकार मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय केदारनाथ की मूर्ति हटाने का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई।
सोमवार को हुए इस हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह जमीन लीज पर दी गई थी और यहां स्वर्गीय केदारनाथ की मूर्ति स्थापित है, जिसे किसी भी कीमत पर हटाया नहीं जाएगा। हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर दीपक गुप्ता और सीओ कैंट योगेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सका।
प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर की जा रही है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस व प्रशासनिक अफसर नाराज पक्ष से वार्ता कर रहे हैं जिससे समस्या का हल निकाला जा सके।