
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 27 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में पशु तस्कर जुबेर को एनकाउंटर में मार गिराने पर मृतक नीट छात्र दीपक गुप्ता के पीड़ित परिवार ने पुलिस कार्रवाई की सराहना की है। मां सीमा गुप्ता ने अन्य आरोपियों पर कार्रवाई करने के साथ मुआवजा व आश्रित को नौकरी देने की मांग की है।
बता दें कि जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में गत 15 सितंबर को जंगल धूषण के पास NEET की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय दीपक गुप्ता पर पशु तस्करों ने हमला किया था। ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद दीपक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने भी जाम लगाकर पुलिस पर पथराव किया था। इसी के बाद पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा हैं। दर्जनों गिरफ्तारी हो चुकी हैं। वहीं महकमे में पशु तस्करों से मिलीभगत रखने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर हटाया जा रहा है। पुलिस ने आज इस घटना में मुख्य आरोपी एक लाख के इनामी पशु तस्कर जुबेर को आज मुठभेड़ में मार गिराया।
इस कार्रवाई के बाद पीड़ित परिवार के कुछ सदस्य संतुष्ट दिखे जबकि मृतक दीपक की मां सीमा गुप्ता का कहना है कि तब तक संतोष नहीं मिलेगा जब तक बाकी आरोपी नहीं पकड़े जाएंगे और परिवार को मुआवजा व नौकरी जैसी मांगें पूरी न हों। वे चाहतीं हैं कि पूरे गिरोह के खिलाफ ठोस, पारदर्शी और कानूनी कदम उठाए जाएं और दोषियों की संपत्ति एवं नेटवर्क की जांच कर कार्रवाई हो। परिवार ने सरकारी तंत्र से एक करोड़ रुपये मुआवजा, एक व्यक्ति को नौकरी देने और बच्चे की पढ़ाई के खर्च की मांग दोहराई है जो कि उन्होंने पहले भी उठाई थीं।