नई दिल्ली, 25 जून 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि पूरा देश भारतीय अंतरिक्ष यात्री सुभांशु शुक्ला की ‘एक्सिस-4’ अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा से उत्साहित और गौरवान्वित है। मुर्मू ने ‘एक्स’ पर लिखा, “इस मिशन की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं, जो नासा और इसरो के बीच स्थायी साझेदारी को दर्शाता है।
As Group Captain Shubhanshu Shukla creates a new milestone in space for India, the whole nation is excited and proud of an Indian’s journey into the stars. He and his fellow astronauts of Axiom Mission 4 from the US, Poland and Hungary prove the world is indeed one family –…
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 25, 2025
शुभंशु शुक्ला के अलावा अमेरिका, हंगरी और पोलैंड के अंतरिक्ष यात्रियों ने साबित कर दिया है कि दुनिया वास्तव में एक परिवार (वसुधैव कुटुम्बकम) है। अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा किए जाने वाले प्रयोगों और वैज्ञानिक अध्ययनों की विस्तृत श्रृंखला अंतरिक्ष अनुसंधान में नई खोजों को जन्म देगी।” स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट, शुभंशु शुक्ला सहित अमेरिका, हंगरी और पोलैंड के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर आज दोपहर 12:01 बजे (भारतीय समयानुसार) फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना हुआ।
शुक्ला, हंगरी के टिबोर कापू और पोलैंड के स्लावोज विस्नीव्स्की भी कमांडर पैगी व्हिटसन के नेतृत्व में आईएसएस की ओर बढ़ रहे हैं। शुक्ला को ले जाने वाला अंतरिक्ष यान 26 जून को सुबह 7 बजे (भारतीय मानक समय) आईएसएस से जुड़ने वाला है। ‘यह अंतरिक्ष कार्यक्रम नासा, एक्सिओम स्पेस और एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्पेसएक्स का संयुक्त प्रयास है। बता दे कि पहले ही इस अंतरिक्ष कार्यक्रम को विभिन्न कारणों के चलते कुल छह बार स्थगित किया जा चुका था।