Uttar Pradesh

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया देखेगी बनारसी हथकरघे का हुनर

अंशुल मौर्या

वाराणसी, 4 सितंबर,2024

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में काशी के हस्तशिल्प और बनारसी साड़ियां अपनी चमक बिखरने के लिए तैयार हैं।

आगामी 25 से 29 सितंबर तक होने वाले इस ट्रेड शो में वाराणसी के 29 उद्यमी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इसमें काशी की प्राचीन, पारंपरिक हस्तशिल्प व आधुनिक उत्पाद देखने को मिलेंगे।

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होने वाले इस यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में विश्व भर से आने वाले खरीदार बनारस के परंपरागत कारीगरों के हुनर और आधुनिक उत्पादों को देखेंगे। इससे हस्तशिल्पियों समेत अन्य उत्पादों को इंटरनेशनल मार्केट मिलेगी। वाराणसी से वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, निर्यातकों समेत सूक्ष्म, लघू और मध्यम उद्योग के उद्यमियों ने लोकल से ग्लोबल मार्केट में अपना उत्पाद ले जाने के लिए पंजीकरण कराया है।

महिला उद्यमियों के लिए लगेगा खास स्टाल

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, जीआई उत्पाद समेत अन्य उद्यमियों के लिए सरकार इंटरनेशनल प्लेटफार्म देने जा रही है। ग्रेटर नोएडा में होने वाले इस ट्रेड शो में वाराणसी के उत्पाद नई उड़ान भरने के लिए तैयार है। जिला उद्योग केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 15 हस्तशिल्प वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के, 6 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के (जिसमे लकड़ी के खिलौने, गुलाबी मीनाकारी, व सिल्क उद्योग से जुड़े है) और 8 निर्यातक बनारसी सिल्क साड़ी तथा कालीन उद्योग से जुड़े उद्यमी शामिल हो रहे है।

इस यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में महिला उद्यमियों के लिए ख़ास स्टाल लगाया जा रहा है।

राजघरानों की विरासत देखेगी दुनिया

वाराणसी के एक व्यापारी वीरेंदर अग्रवाल ने बताया कि ओडीओपी और जीआई उत्पाद बनारसी साड़ी को इंटरनेशनल ट्रेड शो में शोकेस करेंगे। जिससे बनारस की विरासत पूरी दुनिया देखे। सदियों पूर्व काशी राजपरिवार, उदयपुर, जयपुर आदि राजघरानों में पहने जानी वाली साड़ियों को रिवाइव करके खास यूपी इंटरनेशल ट्रेड के लिए बनाई जा रही है।

युवा उद्यमियों ने भी सराहा

युवा उद्यमी भावना वर्मा ने बताया सरकार की इस पहल से हम जैसे उद्यमियों को इंटरनेशनल प्लेटफार्म मिल रहा है। एक अन्य उद्यमी जावेद ने बताया कि पिछले साल के यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की सफलता के बारे में सुनकर इस बार वे इसमें भाग ले रहे है। ऐसे आयोजन लगातार होने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button