
आदित्य मिश्र
अमेठी, 19 जुलाई 2025:
यूपी में अमेठी जिले की गौरीगंज पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह खुलासा उस समय हुई जब चौक बताशा मंडी में मारपीट की जांच कर रही पुलिस टीम को एक युवक के मोबाइल से आपत्तिजनक साक्ष्य मिले। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गौरीगंज पुलिस को चौक बताशा मंडी क्षेत्र में मारपीट की सूचना मिली थी। इसके बाद दरोगा रामकरन सिंह के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान नौशाद नामक एक युवक पुलिस टीम की वीडियो रिकॉर्डिंग करता दिखाई पड़ा। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने उसका मोबाइल खंगाला तो उसमें ‘मोनू बैंक’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप में कई आपत्तिजनक चैट, अश्लील फोटो और वॉयस रिकॉर्डिंग पाई गईं। साथ ही मोबाइल में QR कोड के जरिये किए गए पेमेंट के स्क्रीनशॉट और नामों की लिस्ट भी दिखी।
पुलिस ने गौरीगंज निवासी युवक नौशाद को हिरासत में ले लिया। उसने स्वीकार किया कि वह रायबरेली के कुछ होटलों से जुड़ा है और वहां ग्राहकों को लड़कियां उपलब्ध कराने का काम करता है। एक ग्राहक से उसे 2000 तक की कमाई होती थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसका मोबाइल जब्त कर उसमें मौजूद सभी डिजिटल साक्ष्यों को सुरक्षित कर लिया है। पुलिस मोबाइल में दर्ज नंबरों, फोटो और चैटिंग के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। वहीं रायबरेली जिले के कुछ होटलों सहित कई संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।






