Uttar Pradesh

युवक लेकर जा रहा था बारात…लखनऊ की युवती ने दूसरी शादी कहकर रोका

आदित्य मिश्र

अमेठी, 8 मई 2025:

यूपी के अमेठी जिले में संग्रामपुर थाना क्षेत्र में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब विवाह समारोह वाले घर के सामने लखनऊ की एक युवती ने दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए बारात जाने से रोक दी। बारात रुक गई पुलिस आई तो पता चला कि दूल्हा बने युवक का युवती से कनेक्शन है और दुष्कर्म के केस में दूल्हे राजा जेल भी जा चुके है। फिलहाल दूसरी शादी का कोई साक्ष्य न मिलने पर पुलिस के पहरे में बारात रवाना हो गई लेकिन युवती देर तक रोती बिलखती अपना दुखड़ा सुनाती रही।

युवती ने दर्ज कराया था दुष्कर्म का केस, जमानत पर बाहर आये युवक ने दूसरी जगह तय की शादी

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नैनहा बरतली गांव में जय प्रकाश रहता है। उसकी शादी तय हुई और बुधवार को उसके घर पर बारात निकलने की तैयारी हो रही थी। दूल्हा घर के बाहर बने मंडप के नीचे मौजूद था। इसी दौरान लखनऊ से आई युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया उसका आरोप था कि जयप्रकाश से उसके दस साल पुराने संबंध हैं। वो लखनऊ में उसके कमरे पर आता जाता रहता था। जयप्रकाश ने शादी करने का वादा किया फिर मुकर गया। इसके बाद उसने 2024 में संग्रामपुर थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया। जयप्रकाश को जेल जाना पड़ा। जेल से छूटकर उसने पिता के शादी पर एतराज की बात कही लेकिन पिता की मौत के बाद उसने मुझे बुलाकर बीते 25 मार्च को उसने मंदिर में उससे शादी भी की थी।

दरोगा व प्रेमी पर लगाया पिटाई का आरोप, युवती बिलखती रही और बारात चली गई

लखनऊ से आई इस युवती ने बुधवार को थाने के दरोगा व जयप्रकाश पर पिटाई का आरोप लगाते हुए घण्टों हंगामा किया। वो जमीन पर पड़ी रोती बिलखती रही। उसका कहना था कि जमानत पर बाहर आकर जयप्रकाश दूसरी शादी कर उसे धोखा दे रहा है। हंगामा बढ़ते देख मौके पर संग्रामपुर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। फिलहाल जयप्रकाश से युवती की शादी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने युवती को समझा-बुझाकर शांत कराया और इसके बाद बारात गंतव्य के लिए रवाना हो गई। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button