अनमोल शर्मा
मुजफ्फरनगर, 2 मई 2025:
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता को संगठनों के गुस्से का सामना करना पड़ा। धक्का मुक्की हुई नारे लगे और उनकी पगड़ी भी गिर गई। हालांकि पुलिस ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
शहर बंद कर हिंदूवादी संगठनों ने निकाला जुलूस
दरअसल तमाम हिंदूवादी संगठन पहलगाम आतंकी घटना का विरोध करने के लिए टाउन हॉल के मैदान में जुटे थे। इस दौरान शहर बंद का आह्वान भी किया गया था। शहर के प्रतिष्ठान बंद रहे। हिंदू संगठनों ने जुलूस निकाला फिर सभा हुई। यहां राकेश टिकैत पहुंचे तो विरोध होना शुरू हो गया। लोग सिंधु नदी के पानी बंद करने को लेकर उनके बयान की चर्चा करते हुए हंगामा करने लगे।
पहले हुई हूटिंग फिर धक्का मुक्की में गिरी टिकैत की पगड़ी, पुलिस ने सुरक्षित निकाला
राकेश टिकैत ने सम्बोधन देने की कोशिश की तो पहले आगे खड़े लोगों ने हूटिंग की फिर बात बिगड़ गई। लोग धक्का मुक्की करने पर उतर आए। पुलिस उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश करने में लग गई। इसी दौरान किसी ने कोई हरकत की जिससे उनकी पगड़ी सिर से गिर गई हालांकि फौरन उन्हें पगड़ी वापस मिल गई लेकिन माहौल भांपकर उन्हें वहां से निकाल लिया गया।