
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 17 अगस्त 2025:
यूपी के वाराणसी जिले की पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर ठगी के रैकेट का खुलासा किया है। फर्जी दुल्हन अपने ठग दोस्तों की टोली के साथ गाजीपुर में 1.80 लाख रुपये में फर्जी शादी का सौदा तय कर राजस्थान भागने की फिराक में थी। सफर के दौरान टोली मिर्जामुराद में रुकी और ड्रामे का सीन क्रिएट कर बैठी तभी पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।
राजस्थान के युवक से 1.80 लाख लेकर रचाई शादी
बताया गया कि राजस्थान के अलवर निवासी गिरीश की शादी गाजीपुर के जमानिया निवासी नंदलाल ने तय कराई थी। नंदलाल ने शादी के लिए गिरीश से 1.80 लाख रुपये नकद लिए। पूजा नाम की महिला को दुल्हन बनाकर पेश किया गया और 14 अगस्त को एक होटल में विधिवत शादी कराई गई। शादी के बाद पूजा दूल्हे के परिवार के साथ राजस्थान रवाना हो गई।
ढाबे पर गाड़ी रुकी तो अपहरण का ड्रामा किया
यात्रा के दौरान मिर्जामुराद के रखौना ढाबे पर पूजा ने पेट दर्द का बहाना बनाया और गाड़ी से उतरते ही हंगामा शुरू कर दिया। उसने चिल्लाकर दावा किया कि उसका अपहरण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पूजा और उसके साथियों को बैठा लिया और मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी। मिर्जामुराद थाने में शिकायत के आधार पर पुलिस ने नंदलाल, पूजा, किरन और निशा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2) और 318(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
शादी के नाम पर पहले भी कई परिवारों को ठगा
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पहले भी ऐसी ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका हो सकता है और इसकी गहन जांच की जा रही है। इस घटना ने वाराणसी और आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शादी जैसे मामलों में पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध सौदे की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।






