
अंशुल मौर्य
वाराणसी,28 मई 2025:
वाराणसी में नीलगिरी इंफ्रासिटी रियल एस्टेट घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है। चेतगंज पुलिस ने कंपनी के सीएमडी विकास सिंह, एमडी रितु सिंह और सीनियर मैनेजर प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन पर धोखाधड़ी व विश्वासघात जैसे गंभीर आरोपों के तहत 113 मुकदमे दर्ज हैं।
नीलगिरी इंफ्रासिटी ने सस्ते प्लॉट, लग्जरी कार और विदेश यात्रा के नाम पर देशभर में लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की। मलदहिया स्थित इनका दफ्तर धोखाधड़ी का अड्डा बन चुका था। कंपनी का जाल बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तक फैला था।
एसीपी गौरव कुमार के अनुसार, 2021 में भी ये गिरफ्तार हुए थे और सुप्रीम कोर्ट से शर्तों पर जमानत मिली थी। पैसे लौटाने की बात कहकर फिर लोगों को ठगते रहे। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी।
वाराणसी पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ितों को न्याय की नई उम्मीद मिली है।