Uttar Pradesh

परसपुर रियासत के राजमंदिर का चोरों ने ताला तोड़ा…अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

गोंडा, 17 जुलाई 2025:

यूपी के गोंडा जिले में स्थित परसपुर रियासत के राजमंदिर का ताला गुरुवार की सुबह टूटा मिला। मंदिर में स्थापित अष्टधातु से निर्मित श्रीराम व लक्ष्मण की मूर्तियों के साथ लड्डू गोपाल व एक सिंहासन भी चोर उड़ा ले गए। सूचना पाकर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।

परसपुर रियासत का मंदिर राजटोला में बना हुआ है। आज गुरुवार की भोर में राजपरिवार की नीलम सिंह पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचीं तो हैरत में पड़ गईं। मंदिर में लगा ताला टूटा था और दरवाजा खुला हुआ था। किसी अनहोनी की आशंका से वो अंदर दाखिल हुईं तो सामने गर्भ गृह से श्रीराम लक्ष्मण की मूर्ति गायब थी। इसके अलावा लड्डू गोपाल की मूर्ति व एक सिंहासन भी नदारद था।

लगभग 15 किलो वजनी डेढ़ फिट की राम लक्ष्मण की मूर्तियां अष्टधातु की बनीं थीं। प्राचीन मंदिर में रखीं इन मूर्तियों को काफी कीमती बताया जा रहा है।मंदिर में रखीं अन्य मूर्तियां सुरक्षित रखीं मिलीं। मूर्तियों के ऊपर लगे चांदी के छत्रों को भी हाथ नहीं लगाया गया। मंदिर में चोरी होने की सूचना राज परिवार के कुंवर विजय बहादुर सिंह ने पुलिस को दी। मौके पर परसपुर थाने की पुलिस, सीओ करनैलगंज पहुंचे। खबर पाकर ग्रामीणों का भी मजमा लग गया। फॉरेंसिंक टीम व डॉग स्क्वायड से भी मदद ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button