पंकज
काकोरी (लखनऊ), 25 नवंबर 2025:
राजधानी लखनऊ में काकोरी थाना क्षेत्र के चकौली गांव में सोमवार देर रात चोरों ने खाली मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी को अंजाम दिया। ससुराल में शादी समारोह में गए एक कारोबारी के घर से चोर 2.20 लाख रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
चकौली निवासी अमित कुमार वर्मा, जो ट्रेडर्स व्यवसाय से जुड़े हैं, परिवार सहित ससुराल में आयोजित शादी में शामिल होने गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में चोर मकान के पिछले हिस्से से फांदकर अंदर घुसे और अलमारी तोड़कर नकदी व कीमती आभूषण चुरा ले गए। वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने पड़ोसियों के घर की कुंडी बाहर से लगा दी थी, जिससे कोई भी बाहर न आ सके और चोरी का पता न चल सके।
मंगलवार सुबह जब पीड़ित का छोटा भाई अमरेंद्र घर पहुंचा, तो कमरों के ताले टूटे मिले और अलमारी बिखरी पड़ी थी। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश जारी है।






