
लखनऊ, 5 अक्टूबर 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ में चारबाग स्थित जय नारायण इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य परिषद की बैठक हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी विधान परिषद खंड शिक्षक निर्वाचन रहा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
प्रादेशिक अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता व महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा के संचालन में हुई इस बैठक में प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा.आर.पी. मिश्र तथा महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि अधिकतर विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में शिक्षक मतदाता पंजीकरण फार्म संख्या-19 वितरित कर दिए गए हैं और उन्हें भरकर निर्वाचन कार्यालयों में जमा कराया जा रहा है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी छह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में फार्म संख्या-19 हर हाल में 6 नवम्बर तक निर्वाचन कार्यालयों में जमा करा दिए जाएं।
बैठक में मतदाता बनने की पात्रता पर जानकारी देने के साथ संगठन की सदस्यता स्थिति की भी समीक्षा की गई। निर्णय लिया गया कि 6 नवम्बर के बाद संगठन की कार्यकारिणी बैठक बुलाकर जनपदीय निर्वाचन आदि से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में नेता शिक्षक दल एवं एम.एल.सी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, पूर्व एम.एल.सी जगवीर किशोर जैन, सुभाष चंद्र शर्मा, डा. प्रमोद कुमार मिश्र, प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र, संरक्षक इन्द्रासन सिंह, रामेश्वर उपाध्याय, रमेश चन्द्र शर्मा, श्रीकृष्ण यादव, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौर, रेखा शर्मा, देव भाष्कर तिवारी, सुशील पुंडीर, बृजेश राय, प्रदेशीय मंत्री डा. आर.के. त्रिवेदी, प्रभाकर राय, दिनेश चन्द्र राय, समृद्धि मिश्रा, आय-व्यय निरीक्षक मन्नू लाल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।