
मेरठ, 5 अप्रैल 2025:
यूपी के मेरठ जिले में सरूरपुर ब्लॉक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (केजीबीवी)से गुरुवार को लापता हुईं तीन छात्राओं को पुलिस ने खोज निकाला। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश करने के बाद छात्राओं को परिजनों के हवाले कर दिया गया है वहीं पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाली चीफ वॉर्डन औऱ एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।
विद्यालय प्रशासन ने बरती लापरवाही, अफसरों को देर से लगी मामले की भनक
सरूरपुर ब्लॉक क्षेत्र स्थित केजीबीवी में गुरुवार को लापता हुई तीनों छात्राओं की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच थी। इनके गायब होने के मामले पर पहले विद्यालय प्रशासन लीपापोती करता रहा। इसी वजह से जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को देर से जानकारी हुई। डीएम वीके सिंह ने जांच कमेटी बनाई वहीं एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने इसका संज्ञान लिया। विद्यालय प्रशासन की ओर से केस दर्ज हुआ और पुलिस की टीमें सक्रिय हो गईं।
कमेटी की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई, परिचित के घर सुरक्षित मिलीं छात्राएं
टीमों ने खोजबीन कर तीनों छात्राओं को उनके परिचित के घर से ही सुरक्षित बरामद कर लिया।
जिला अधिकारी वी.के सिंह ने बताया कि इन बच्चियों को इनके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया है। सीडीओ और एडीएम फाइनेंस के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर चीफ वॉर्डन और शिक्षका को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि छात्राओं को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्लूसी) के समक्ष पेश किया गया। छात्राओं को मेडिकल करवाने के बाद माता पिता को सुपुर्द कर दिया गया है।






