रायसेन, 03 नवंबर, 2024
रायसेन जिले के बाड़ी स्थित नागिन मोड पर शनिवार रात 9 बजे एक बाघ दिखाई दिया, जिसका वीडियो रोड से गुजर रहे शुभम चौहान द्वारा बनाया गया। इस दौरान बाघ रोड की दीवार पर चलता हुआ दिखाई दिया कुछ दूरी पर जाकर बैठ गया। बता दें सिंघोरी अभयारण्य से भटक कर यह बाघ पिछले 5 दिनों से रायसेन जिले के बरेली, बाड़ी सहित अन्य क्षेत्र में देखा जा रहा है, दिमाड़ा गांव में बाघ ने एक सुअर, एक गाय और एक बकरी का भी शिकार किया। दिमाड़ा और अकोला के बीच गोहिया नाला के घने जंगल में उसने अपना डेरा बनाया और एक गुफा जैसी जगह पर आराम करता हुआ देखा गया।
पिछले पांच दिनों से जंगल से भटके टाइगर की वजह से दिमाड़ा के लोग दहशत में हैं। किसानों ने अपने खेतों पर जाना बंद कर दिया है और मजदूर धान की फसल काटने जाने से डर रहे हैं। ग्रामीण पिछले पांच दिनों से बाघ की मौजूदगी की शिकायत वन विभाग से कर रहे हैं। खेतों में घूम रहा है बाघ नहीं कटवा पा रहे फसल,बरेली क्षेत्र के ढीमरढाना, दिमाडा, खुरपाटनी, रानीपुरा, बाबई, समनापुर काछी, मोकलवाड़ा, बागपिपरिया, सेमरी घाट सहित अन्य गांवों में पांच दिनों से बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। ढीमर ढाना के किसान नित्यगोपाल ने बताया बाघ खेतों में घूम रहा है। इस कारण धान की फसल नहीं कटवा पा रहे हैं। मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। दिमाडा के अजीम खान ने बताया उन्होंने 31 एकड़ जमीन कोली पर लेकर धान लगाई है। बाघ के मूवमेंट के चलते फसल कटवाना मुश्किल हो गया है। मजदूर खेत में जाने को तैयार नहीं है। मेरे सामने से ही बाघ एक बकरी को उठा ले गया
राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की। राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है वन विभाग को बाघ को रेस्क्यू करने के निर्देश दिए।