Uttar Pradesh

टोल कर्मियों की ड्राइवर से हुई बहस…बस पर किया पथराव, यात्रियों को पीटा

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 2 मई 2025

यूपी के गोरखपुर जिले में गीडा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले तेनुआ टोल प्लाजा पर शुक्रवार की दोपहर हंगामा खड़ा हो गया। बस का लोड चेक कराने को लेकर ड्राइवर से बहस हुई फिर टोलकर्मियों व वहां आसपास गन्ना जूस विक्रेताओं ने बस पर हमला बोल दिया। पथराव में बस के शीशे चकनाचूर हो गए वहीं यात्रियों को दौड़ा कर पीटा गया। मामला थाने तक पहुंचा है। दोनों पक्षों से वार्ता चल रही है।

दिल्ली से 44 यात्रियों को लेकर बिहार जा रही घी बस, तेनुआ टोल प्लाजा पर हुआ बवाल

दिल्ली से बस (BR03-6769) 44 यात्रियों को लेकर बिहार जाने के लिए रवाना हुई थी। शुक्रवार की दोपहर ये बस गोरखपुर जिले से गुजर रही थी। बस गीडा थाना क्षेत्र के तेनुआ टोल प्लाजा पर रुकी थी। बस चालक गंगा राम का कहना है कि टोल कर्मियों ने बस का लोड चेक करने के लिए कांटे (वेइंग मशीन) पर ले जाने को कहा। इस पर उसने बताया कि ऊंचाई पर बस लड़ जाएगी जो पैसे बनते हों ले लीजिए। इस पर टोल कर्मियों ने हजार रुपए मांगे।

टोलकर्मियों के साथ गन्ना जूस विक्रेता भी हमले में शामिल रहे

चालक ने रुपए ज्यादा बताकर जब विरोध किया तो टोलकर्मी उलझ गए और बहस करने लगे। इस दौरान वहां गन्ने का जूस बेच रहे दुकानदार भी जमा हो गए। भड़के टोलकर्मियों ने इन्ही की मदद से उत्पात मचाना शुरू कर दिया। बस के आगे का शीशा तोड़ दिया। जो यात्री नीचे उतर आए थे उन्हें पीटा गया। बिहार गोपालगंज के पप्पू कुमार का सिर फट गया। इसी तरह एक महिला को भी चोट आई उसने नाराजगी जाहिर की बस में बच्चे बैठे थे फिर भी बड़े बड़े पत्थर फेंके गए। हंगामा बढ़ते देख चालक बस लेकर भागा तो दौड़कर यात्री भी सवार हुए।

चालक ने दी तहरीर, लगाया वसूली का आरोप

हंगामे की भनक पाकर गीडा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बिहार सुपौल निवासी चालक गंगाराम ने वसूली और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। गीडा थाना प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि अभी दोंनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है तहरीर मिलने के वाद भी। अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस भी घटना की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button