
लखनऊ, 29 अप्रैल 2025:
जब देश भर के क्रिकेट प्रेमी आईपीएल के रोमांच में डूबे हैं, उसी समय लखनऊ के व्यापारी भी क्रिकेट मैदान पर बैट और गेंद से अपना हुनर दिखा रहे हैं। इसके लखनऊ व्यापार मंडल की ओर से लाला विश्वंभरदयाल अग्रवाल मेमोरियल लखनऊ व्यापार मंडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ राजाजीपुरम स्थित ग्रीन पार्क स्पोर्ट्स हब में किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने किया।
इस नाइट टूर्नामेंट की पहली शाम दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला बुलाकी अड्डा और लखनऊ लोहा व्यापार मंडल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बुलाकी अड्डा की टीम ने 108 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लोहा व्यापार मंडल की टीम मात्र 35 रन पर सिमट गई। बुलाकी अड्डा की ओर से रवि ने शानदार 35 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
दूसरा मुकाबला यहियागंज रन मशीन और कैंट युवा व्यापार मंडल के बीच खेला गया। यहियागंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कैंट युवा टीम ने 9 ओवर में ही 57 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम के हिमांशु ने 25 रनों की अहम पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए।
टूर्नामेंट में व्यापारियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर व्यापारी नेता हरीशचंद्र अग्रवाल, अमरनाथ मिश्रा, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, पवन मनोचा, सतीश अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, जितेंद्र सिंह चौहान, अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे, उमेश शर्मा, रविंद्र गुप्ता, दीपक सहगल, तौहीद सिद्दीकी नजमी, प्रियांक गुप्ता, अखिलेश अवस्थी, सुमित गुप्ता, प्रमोद अवस्थी, कुश मिश्रा, जसवीर सिंह, विनय गुप्ता, निखिल रस्तोगी, सोनू जायसवाल और दीपक गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।