बाराबंकी, 30 अक्टूबर 2025:
यूपी की रामनगरी अयोध्या में गुरुवार की भोर में परिक्रमा का शुभारंभ हो गया। तीन दिनों के भीतर चौदह व पंच कोसी परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। लखनऊ से अयोध्याधाम जाने वाले मार्ग पर बाराबंकी पुलिस ने देर रात रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। इस प्लान को जाने बिना सफर तकलीफदेह हो सकता है।
ऐसे में हम आपको बताते हैं कि बाराबंकी पुलिस ने कहां-कहां रूट डायवर्ट किया है। ये प्लान एक नवंबर के बाद तक लागू रहने की संभावना है। फिलहाल बाराबंकी पुलिस के अनुसार जनपद अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का जहां डायवर्जन किया जायेगा, उसकी डिटेल नीचे दी गई है-
1- चौपुला बाईपास (शहर कोतवाली)
अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को चौपला तिराहे से रामनगर तिराहे की ओर डायवर्ट करेंगे, जहाँ से उपरोक्त वाहन मसौली, रामनगर, चौकाघाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैलगंज गोण्डा की ओर जायेंगे।
2- सफदरगंज चौराहा (थाना सफदरगंज)
अयोध्या की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को सफदरगंज चौराहे से बदोसराय होकर चौका घाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैलगंज गोडा की ओर डायवर्ट करेंगे।
3-उधौली (थाना सफदरगंज)
अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को उद्धौली से तहसील सिरौली गौसपुर से बदोसराय होकर रामनगर चौका घाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैल गंज गोडा की ओर डायवर्ट करेंगे।
4-बदोसराय चौराहा (थाना बदोसराय)
टिकैतनगर होकर अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रामनगर चौकाघाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैलगंज गोण्डा की ओर डायवर्ट करेंगे।
5- दिलौना मोड़ (थाना रामसनेहीघाट)
अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भिटरिया रामसनेहीघाट होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से उनके गन्तव्य की ओर डायवर्ट करेंगे।
6- सराय चौबे पूर्वांचल अंडरपास (थाना हैदरगढ़)
रामसनेही घाट से होकर अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को हैदरगढ़ से सुल्तानपुर रोड अथवा पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से उनके गन्तव्य की ओर डायवर्ट करेंगे।
7- नई सड़क (थाना असन्द्रा)
रामसनेही घाट से होकर अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को हैदरगढ़ से सुल्तानपुर रोड अथवा पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से उनके गन्तव्य की ओर डायवर्ट करेंगे।






