वाराणसी,26 दिसंबर 2024
वाराणसी में एक ट्रेनी आईएएस सई आश्रित शाकमुरी का अनोखा कदम चर्चा का विषय बन गया। राजातालाब तहसील में एसडीएम के तौर पर कार्यरत शाकमुरी मंगलवार को अपनी कोर्ट में सुनवाई कर रहे थे, जब एक मामले में वकील संतोष चौबे से उनकी बहस हो गई। वकील ऑर्डर को लेकर अड़े थे, जबकि एसडीएम ने तारीख लगा दी। इस विवाद के बाद वकीलों ने कोर्ट का बहिष्कार कर दिया और वादियों को भी कोर्ट में नहीं जाने दिया। स्थिति बिगड़ती देख एसडीएम ने अपनी गाड़ी में कोर्ट लगाने का निर्णय लिया।
एसडीएम शाकमुरी ने गाड़ी में लाउडस्पीकर लगवाकर मुकदमों की पुकार शुरू करवाई, जिससे वादी अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। इस दौरान वकीलों ने नारेबाजी की, लेकिन एसडीएम ने अपनी सुनवाई जारी रखी। यह दृश्य लोगों के लिए दिलचस्प था, और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। बाद में वरिष्ठ वकीलों ने हस्तक्षेप कर एसडीएम को मनाकर कोर्ट रूम में वापस बुलाया।