Uttar Pradesh

SSB के 251 आरक्षी का प्रशिक्षण संपन्न, दीक्षांत परेड दौरान ली शपथ

 गोरखपुर,18 अक्टूबर 2024

प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल, गोरखपुर का आज 27 वें आरक्षी बैच का भव्य “दीक्षांत परेड समारोह मुख्य अतिथि महानिरीक्षक, अकादमी भोपाल श्री संजीव शर्मा, के आतिथ्य में आयोजित किया गया । 

सर्वप्रथम कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार सैन्य परम्पराओं के अनुरूप सुन्दर सेरिमोनियल गणवेश में  प्रशिक्षु टुकड़ियों का भारत माता की जय ! उद्दघोष ध्वनि के साथ सुसज्जित परेड ग्राउंड में मार्कर कॉल पर परेड कमांडर के साथ प्रवेश हुआ। निर्धारित समयानुसार असेम हेमोचंद्रा, उप-महानिरीक्षक प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र, गोरखपुर को जनरल सैल्यूट  से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि संजीव शर्मा महानिरीक्षक को परेड द्वारा सलामी देकर सम्मान दिया गया। परेड कमांडर के आग्रह पर मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा परेड का निरिक्षण किया। इसके पश्चात् बल के बैंड दस्ते  द्वारा सैन्य अनुशासन में राष्ट्रगान की मधुर स्वर ध्वनि बजते ही राष्ट्रीय ध्वज एवं बल ध्वज  का गरिमामय आगमन तथा नव प्रशिक्षुओं द्वारा शपथ ग्रहण पूर्ण  होते ही  परेड का उत्साहवर्धक एवं आकर्षक मार्च पास्ट हुआ। 

असेम हेमोचंद्रा, उप-महानिरीक्षक प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र, गोरखपुर ने प्रशिक्षण विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र द्वारा 27वें बैच बी.आर.टी.सी. के 251  प्रशिक्षणार्थी आज अपना बुनयादी प्रशिक्षण पूर्ण कर राष्ट्र को समर्पित होने जा रहे है । उन्होंने आगे बताया कि इन प्रशिक्षणार्थी को कठिन प्रशिक्षण के साथ-साथ  ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, युद्ध कौशल, मैप रीडिंग, सीमा प्रबंधन जैसे बाह्य विषयों में पारंगत किया गया है। इसके आलावा इन्हें बल अधिनियम, भारतीय संविधान, भारतीय दण्ड संहिता एवं कंप्यूटर ज्ञान जैसे गूढ़ बिषयों की गहन जानकारी दी गई है। इस बुनयादी प्रशिक्षण के दौरान इन्हें कठोर शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे कर्तव्य निर्वहन के दौरान उत्पन्न समस्त बाधाओं का सामना सफलतापूर्वक कर सकें।

इस अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 27वें बैच बी.आर.टी.सी.  के 07 प्रशिक्षुओं को  पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

तत्पश्चात मुख्य अतिथि संजीव शर्मा महानिरीक्षक के द्वारा अपने संबोधन में सर्वप्रथम समारोह में पधारे सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, श्री दिनेश कुमार मिश्रा उप-महानिरीक्षक(मेडिकल) संयुक्त चिकित्सालय गोरखपुर तथा उपस्थित एस.एस.बी. के अधिकारीयों, जवानों, नव आरक्षियों एवं उनके परिजनों को बधाई दी। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र द्वारा नवआरक्षियों को दिए गए प्रशिक्षण पर विश्वास जताते हुए बताया कि एस. एस. बी. के प्रशिक्षु जवान इस सफल प्रशिक्षण के फलस्वरूप भविष्य में किसी भी प्रकार की कठिन चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सकने में सफल होंगे। 

श्री संजीव शर्मा महानिरीक्षक ने आगे कहा कि इस दीक्षांत परेड की उत्कृष्टता इस बात को सिद्ध करती है कि सशस्त्र सीमा बल के जवान, अधीनस्थ अधिकारी और अधिकारी धैर्य, ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। 

इस अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर के बैंड दस्ते के द्वारा विभिन्न धुनों के साथ प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात प्रशिक्षुओं एवं प्रशिक्षकों के द्वारा ताइक्वांडो, मास पी.टी., टेंटु  ड्रिल, वॉल्टिंग हॉर्स, मलखंब प्रदर्शन तथा एस.एस.बी. के श्वान दस्ते के द्वारा बाधाएँ पार करने का प्रदर्शन किया, जिसको उपस्थित जनसमूह के द्वारा सराहा गया। 

इस पावन अवसर पर  संजीव शर्मा, महानिरीक्षक अकादमी भोपाल उप-महानिरीक्षक असेम हेमोचंद्रा, दिनेश कुमार मिश्रा उप-महानिरीक्षक(मेडिकल)संयुक्त चिकित्सालय गोरखपुर  एवं स्थानीय प्रशासन, पुलिस, वायु सेना, रेलवे बल, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता  एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षण केंद्र, क्षेत्रक मुख्यालय एवं संयुक्त चिकित्सालय गोरखपुर के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवान एवं उनके परिजन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button