Unnao City

वीरांगना ऊदा देवी की शहादत को किया नमन, भाजपाई बोले… बलिदान से वाकिफ हो नई पीढ़ी

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने स्वतंत्रता, न्याय और सम्मान के लिए सदैव दृढ़ रहने, ऊदा देवी पासी के बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने व सामाजिक अधिकारों की लड़ाई में एकजुट रहने का संकल्प लिया

प्रमोद पासी

उन्नाव, 16 नवंबर 2025:

वीरांगना ऊदा देवी पासी की शहादत को नमन करने के लिए आज उन्नाव स्थित मैनीखेड़ा ब्लाक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने ऊदा देवी पासी के अदम्य साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान इतिहास के स्वर्णाक्षरों में सदैव अंकित रहेगा।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी, सदर विधायक पंकज गुप्ता, राजू पासी, प्रमोद पासी, बलराम पासी, आशिष नागवंशी उपस्थित रहे। वक्ताओं में कहा कि 1857 की लड़ाई के दौरान उदा देवी पासी ने अपने पति की शहादत का बदला लेते हुए अंग्रेजी सेना के 36 सिपाहियों को ढेर कर दिया था और अंत तक मातृभूमि की रक्षा के लिए रणभूमि में डटी रहीं। उनके इस अप्रतिम साहस को आज भी देश गौरव के साथ याद करता है।

वक्ताओं ने कहा कि उदा देवी का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह संदेश देता है कि स्वतंत्रता की रक्षा के लिए एकता, जागरूकता और अटूट साहस आवश्यक है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने स्वतंत्रता, न्याय और सम्मान के लिए सदैव दृढ़ रहने, ऊदा देवी पासी के बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने व सामाजिक अधिकारों की लड़ाई में एकजुट रहने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button