NationalUttar Pradesh

क्रासिंग पर फंस गया ट्रक…मालगाड़ी से हुई तेज टक्कर, भारी नुकसान, रेल व सड़क मार्ग जाम

आदित्य मिश्र

अमेठी, 18 मार्च 2025:

यूपी के अमेठी जिले में लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार की भोर हादसा हो गया। गुजर रही मालगाड़ी रेलवे क्रासिंग पर फंसे एक ट्रक से टकरा गई। ठोकर से ट्रक दूर तक घिसटता चला गया। उसके पहिए अलग हो गए। वहीं मालगाड़ी के इंजन, इलेक्ट्रिक लाइन व उसके पोल समेत अन्य उपकरणों को भारी नुकसान हुआ। ट्रेनों का आवागमन रोकना पड़ा वहीं सड़क मार्ग पर खड़े वाहनों को डायवर्ट कर निकाला जा रहा है। रेलवे के आला अफसर मौके पर हैं और मरम्मत कार्य चल रहा है।

दूर तक घिसटता गया ट्रक, घायल चालक ने कहा- जानबूझकर कर बंद की क्रासिंग

निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के नजदीक क्रॉसिंग पर गुजरते समय मालगाड़ी रफ्तार में थी। क्रासिंग पर फंसा ट्रक ठोकर लगने के बाद करीब 100 मीटर दूर तक घिसटता चला गया। हादसे में ट्रेन के इंजन सहित, इलेक्ट्रिक लाइन, पोल, बैरिकेटिंग क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कंटेनर चालक और लोको पॉयलट घायल हो गए है जिन्हें इलाजे के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक बस्ती निवासी हरि प्रसाद का आरोप है कि ट्रक बीच मे था तभी क्रासिंग बंद कर दी गई वो रिक्वेस्ट करता रहा लेकिन केबिन मैन बहस करता रहा आखिरकार मान गया लेकिन तब तक ट्रेन आ गई।

लखनऊ-वाराणसी रूट पर रोकी गईं ट्रेनें, मरम्मत जारी, डीआरएम पहुंचे

हादसे से लखनऊ वाराणसी रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। ट्रैक से गुजरने वाली सभी गाड़ियां थीं वहीं खड़ी हो गईं। क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को ठीक करने और ट्रक को हटाने के काम में रेलवे विभाग युद्धस्तर पर जुटा है। डीआरएम एसएस शर्मा ने बताया कि क्रासिंग बंद थी ट्रक ट्रैक पर फंसा हुआ था, जिससे मालगाड़ी टकरा गई। ट्रक तारों से टकरा गया इसलिए काम चल रहा है। लोको पॉयलट सुरक्षित है। एक घण्टे में ट्रैक बहाल कर दिया जाएगा। जांच की जा रही है।

सड़क मार्ग पर लगा जाम, वाहनों को डायवर्ट किया गया

हादसे से रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया। डायवर्जन कर अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहनों को रानीगंज से वारिसगंज के रास्ते लखनऊ वाराणसी हाईवे पर निकाला गया जबकि रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ से अयोध्या धाम जाने वाले वाहनों को जगदीशपुर चौराहे, श्री रामगंज चौराहे पर रोककर अन्य मार्गों से गुजारा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button