
नई दिल्ली, 19 जुलाई 2025:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ताज़ा बयान ने भारत की सियासत को फिर गरमा दिया है। ट्रंप ने दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान के हालिया तनाव में “5 जेट गिराए गए थे” और उन्होंने व्यापारिक दबाव डालकर दोनों देशों के बीच युद्ध रुकवाया। ट्रंप के इस बयान के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि यह ट्रंप का 24वां दावा है कि उन्होंने व्यापार की धमकी देकर जंग रोकी, मगर प्रधानमंत्री मोदी अब तक चुप क्यों हैं?
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर सवाल किया, “नरेंद्र मोदी ने व्यापार के लिए देश के सम्मान से समझौता क्यों किया?” विपक्ष का आरोप है कि यदि अमेरिका की व्यापारिक धमकी से भारत ने कदम पीछे खींचा, तो यह भारत की संप्रभुता से समझौता है।
दरअसल, ट्रंप ने शुक्रवार रात व्हाइट हाउस में एक डिनर के दौरान कहा कि भारत-पाक तनाव के दौरान हवा में ही पांच जेट मार गिराए गए थे। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे जेट किस देश के थे। उन्होंने दोहराया कि अमेरिका की कूटनीतिक कोशिशों से ही 10 मई को सीजफायर संभव हो पाया।
भारत सरकार ने ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने साफ किया कि भारत ने कभी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं मानी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच मई में 35 मिनट बातचीत हुई थी, लेकिन सीजफायर का फैसला भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने सीधे बातचीत से लिया था, वह भी इस्लामाबाद के अनुरोध पर।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई की रात “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए थे। इसके बाद 10 मई को युद्धविराम हुआ।
अब 21 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र में कांग्रेस और विपक्ष इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी में हैं। इससे पहले शनिवार को विपक्ष की बैठक में इस रणनीति पर चर्चा होगी।