
मेरठ,11 मार्च 2025
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मेरठ के लोहियानगर इलाके में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि विनय जाटव नाम के युवक को पहले किडनैप किया गया और फिर जंगल में ले जाकर पिस्टल की बट से पीटा गया। इसे जातिवादी हमला बताया जा रहा है। वीडियो को यूपी की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।हालांकि, फैक्ट-चेक में यह दावा भ्रामक निकला। घटना की पड़ताल में पता चला कि यह मामला जातिवाद से जुड़ा नहीं है, बल्कि दो आपराधिक गुटों की गैंगवार का है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित युवक फत्ते गैंग से जुड़ा हुआ है, जबकि आरोपी लोधी गैंग के सदस्य हैं। गैंगवार के कारण ही युवक के साथ मारपीट की गई थी।