National

कानपुर में समलैंगिक संबंधों में पनपे प्रेम के चलते दो युवतियां घर से फरार, परिवारों में तनाव

कानपुर, 3 अगस्त 2025

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवतियां आपसी प्रेम के चलते अपने-अपने घरों से फरार हो गई हैं। यह मामला जाजमऊ थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती अपने रिश्तेदार परिवार की दूसरी युवती से प्रेम संबंध में जुड़ गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से करीबी थी और यह रिश्ता अब समलैंगिक प्रेम में बदल चुका था।

परिवार वालों को जब इस रिश्ते की भनक लगी तो उन्होंने दोनों के मिलने-जुलने पर रोक लगा दी। बावजूद इसके, शुक्रवार को दोनों युवतियां घर से अचानक गायब हो गईं। जाजमऊ में रहने वाली युवती के परिवार वालों ने कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली दूसरी युवती पर अपहरण का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

युवती की बड़ी बहन ने बताया कि कैंट की युवती अक्सर जॉब के सिलसिले में जाजमऊ आती थी और कई बार रात को वहीं रुक जाती थी। इस दौरान दोनों एक ही कमरे में सोती थीं। करीब 12 दिन पहले परिवार ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में एक कमरे में पकड़ लिया था। इसके बाद दोनों को अलग रहने और मिलना बंद करने की सख्त हिदायत दी गई थी।

हालांकि, शुक्रवार को दोनों युवतियों ने योजना बनाकर घर से फरार हो गईं। जाजमऊ थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जाजमऊ की युवती के परिवार की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है और दोनों परिवारों से पूछताछ की जा रही है।

इस घटना ने इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों युवतियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सतर्कता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button