Uttar Pradesh

फतेहपुर के दो सगे भाइयों ने एक साथ यूपी पुलिस परीक्षा पास कर रचा इतिहास

फतेहपुर,20 मार्च 2025

कहते हैं कि कठिन परिश्रम और सच्ची लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के दो सगे भाइयों ने इस कहावत को सच कर दिखाया है। किशनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले चंद्र प्रकाश पासवान और सूर्य प्रकाश पासवान ने एक साथ यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पास कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है।

बीते 13 मार्च को यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ, तो पासवान परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई। दोनों भाइयों के एक साथ चयन की खबर मिलते ही गांव में जश्न का माहौल बन गया। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने उनके घर पहुंचकर बधाइयां दीं।

बरैची गांव निवासी रामटहलू पासवान हरियाणा के सोनीपत में एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी शांति देवी गृहिणी हैं और गांव में ही रहती हैं। परिवार में तीन बेटे और दो बेटियां हैं। चंद्र प्रकाश और सूर्य प्रकाश ने प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की और मेहनत के दम पर सफलता हासिल की।

परिवार का तीसरा बेटा शिव प्रकाश मेडिकल की तैयारी कर रहा है, जबकि बेटियां वंदना देवी और रंजना देवी भी शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।

दोनों भाइयों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई विजईपुर स्थित “श्री राम गोपाल त्रिपाठी इंटर कॉलेज” से पूरी की। इसके बाद दोनों प्रयागराज चले गए, जहां कोचिंग के माध्यम से परीक्षा की तैयारी की।

दोनों भाइयों की इस उपलब्धि से परिवार ही नहीं, पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है। क्षेत्रीय लोग लगातार उनके घर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button