
गोरखपुर,25 जनवरी 2025
गोरखपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां दो महिलाओं ने अपने शराबी पतियों से तंग आकर एक-दूसरे से शादी कर ली। दोनों महिलाएं, कविता और गुंजा उर्फ बबलू, गुरुवार को देवरिया के शिव मंदिर में शादी के बंधन में बंधी। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से दोस्ती की थी और समान परिस्थितियों में एक-दूसरे के करीब आईं। दोनों महिलाओं ने अपने शराबी पतियों से घरेलू हिंसा का सामना किया था, जिसके बाद उन्होंने अपने जीवन में शांति और प्रेम की तलाश करते हुए एक साथ रहने का फैसला किया।
शादी के बाद गुंजा ने कहा कि उनकी शादी एक दूसरे से जीवन भर साथ रहने की कसम के रूप में हुई है। मंदिर में गुंजा ने दूल्हे की भूमिका निभाई और कविता को सिंदूर लगाया। पुजारी उमा शंकर पांडेय के अनुसार, महिलाओं ने माला और सिंदूर खरीदी और विधिपूर्वक अनुष्ठान किया। यह शादी आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।