
मलप्पुरम, 15 अगस्त 2025
केरल में छुट्टियां मनाने आए UAE के बिजनेसमैन वीपी शमीर का अपहरण कर लिया गया था, लेकिन पुलिस ने महज 48 घंटे में उन्हें सुरक्षित बरामद कर लिया। घटना मंगलवार शाम की है, जब 36 वर्षीय शमीर अपनी बाइक से मलप्पुरम स्थित घर लौट रहे थे। तभी अपहरणकर्ताओं ने उन्हें एक टोयोटा इनोवा में जबरन बैठाकर ले जाया। इस वारदात के पीछे शमीर के एक पूर्व कर्मचारी का हाथ होने की बात सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक, अपहरण की सूचना मिलते ही सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से खोज शुरू की गई। शुरुआती सुराग कार के एर्नाकुलम से गुजरने पर मिले। जांच में पता चला कि आरोपी कोल्लम में अपने परिचितों के यहां रुक सकते हैं। इसी बीच बुधवार को शमीर के UAE स्थित बिजनेस पार्टनर को उनके फोन से कॉल कर ₹1.5 करोड़ की फिरौती मांगी गई। शमीर की पत्नी को भी धमकी भरे कॉल आए, जिनमें पुलिस को शामिल न करने की चेतावनी दी गई।
मलप्पुरम और कोल्लम पुलिस के संयुक्त अभियान में गुरुवार सुबह 11:30 बजे शमीर को कोल्लम जिले के कुरुविक्कोनम में एक कार के अंदर से बचा लिया गया। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पुथु वीट्टिल शमसीर नाम का पूर्व कर्मचारी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि शमसीर पहले शमीर के 50 से ज्यादा बिजनेस वेंचर में शामिल था, लेकिन नौकरी से निकाले जाने के बाद उसने यह साजिश रची। पुलिस ने कहा कि अपहरणकर्ता शमीर को तमिलनाडु ले जाने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते ऑपरेशन सफल हो गया।