National

UGC ने ODL हेल्थकेयर कोर्स पर लगाई रोक, ऑनलाइन नहीं होगी पढ़ाई

नई दिल्ली, 17 अगस्त 2025
अगर आप मनोविज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी जैसे हेल्थकेयर और मेडिकल से जुड़े कोर्स ऑनलाइन करना चाहते हैं, तो अब यह संभव नहीं होगा। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड से चल रहे मेडिकल और हेल्थकेयर कोर्स पर रोक लगा दी है। यह फैसला जुलाई-अगस्त 2025 से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से लागू होगा और सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह निर्णय 23 जुलाई को हुई यूजीसी की 592वीं बैठक में लिया गया था। दरअसल, यह कदम नेशनल कमीशन फॉर अलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशन्स (NCAHP) एक्ट, 2021 के तहत की गई सिफारिशों के बाद उठाया गया है। इस प्रतिबंध में मनोविज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, खाद्य एवं पोषण विज्ञान, क्लिनिकल न्यूट्रिशन और डाइटेटिक्स जैसे विषय शामिल हैं। यूजीसी ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी डिग्री प्रोग्राम में एक से अधिक विषय हैं और उनमें से कोई एक स्वास्थ्य से जुड़ा है, तो सिर्फ वही ऑनलाइन नहीं पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ बिना मंजूरी साझेदारी कर डिग्री या डिप्लोमा चलाने वाले संस्थानों को भी चेतावनी दी गई है। यूजीसी ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button