EntertainmentMadhya Pradesh

फिल्म ‘फतह’ की सफलता की कामना के लिए बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे एक्टर सोनू सूद

उज्जैन, 2 दिसंबर, 2024
अपनी आने वाली फिल्म फतेह के लिए अभिनेता सोनू सूद आज बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे जहां उन्होंने चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उसके बाद नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान भी लगाया।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिनेता सोनू सूद आज बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने पहुंचे थे। जहां पर मंदिर के पुजारी यश गुरु और प्रशांत गुरु ने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कराया। चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद अभिनेता सोनू सूद नंदी हॉल में बैठकर ओम नमः शिवाय का जाप करते नजर आए। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने मीडिया से कहा कि 10 जनवरी को मेरी आने वाली फिल्म फतह रिलीज होने वाली है इसकी सफलता के लिए ही मैं आज बाबा महाकाल से कामना करने आया हूं। आपने बताया कि फतह फिल्म साइबर क्राइम से जुड़ी हुई है जब मैं कोरोना कल के दौरान कार्य कर रहा था तब मेरे सामने ऐसे कई मामले आए थे जिसको लेकर ही मैं आम जनता से जुड़ी या फिल्म बनाई है जो की एक्शन से भरपूर है। हिंदू राष्ट्र के बारे में आपने कहा कि यह मेरी सोच है कि हमें अच्छा कार्य करते रहना चाहिए फिर हम किसी भी जाति या मजबूत के हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है देश में इंसानियत हमेशा बरकरार रहेगी।

इसलिए बाबा महाकाल के दरबार आए थे सोनू सूद
फिल्म एक्टर सोनू सूद अपनी नई फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन के लिए पहले इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी आने वाली मूवी के बारे में बताया “यह फिल्म सायबर फ्रॉड पर है। इसमें एक्शन का तड़का भी है। फिल्म के प्रमोशन के लिए उज्जैन को चुना गया है.” वहीं, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को लेकर उनका कहना है “मुझे जानकारी नहीं लेकिन हमारे देश में कई धर्म हैं और गर्व है कि मैं हिंदू हूं. सभी धर्म का सम्मान भी करना चाहिए.” सोनू सूद का कहना है “देश में शांति का माहौल जरूरी है. बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर सभी हिंदुओं को आवाज उठाना चाहिए।” वहीं, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ब्रजिंदर परवाना द्वारा दी गई धमकी को लेकर सोनू सूद ने कहा “मुझे जानकारी नहीं लेकिन देश में इस तरह की धमकी देना ठीक नहीं। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button