
देहरादून, 29 सितंबर 2025:
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले को लेकर देहरादून के परेड ग्राउंड पर छात्रों का धरना लगातार जारी है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनरत अभ्यर्थियों से सीधे संवाद किया।
छात्रों से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी में आंदोलन करना कठिन है, मैंने आपकी परेशानी को महसूस किया, इसलिए आपके पास आया हूं। सरकार की मंशा पूरी तरह साफ है और युवाओं के हितों से कोई समझौता नहीं होगा।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार इस प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति कर रही है, ताकि दोषियों तक पहुंचा जा सके। उन्होंने दो टूक कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
धरना स्थल पर छात्रों ने अपनी नाराजगी और समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री के सामने रखीं। इस दौरान परेड ग्राउंड पर माहौल में उत्साह और आक्रोश दोनों झलकते रहे। सीएम धामी ने अपील की कि छात्र शांति बनाए रखें और न्याय प्रक्रिया पर भरोसा रखें।
प्रदेशभर के हजारों अभ्यर्थियों की आवाज.बने इस आंदोलन पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद छात्र अपनी आगे की रणनीति क्या तय करते हैं।






