लखनऊ, 3 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के मदेयगंज क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद बड़ा सड़क हादसा हो गया। शिया कॉलेज के सामने एक बेकाबू कार कई वाहनों को टक्कर मारते हुए एक दुकान में घुस गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। कार की चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गई जिनमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को तुरंत इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे की पहचान रामेंद्र के रूप में हुई है। कार की टक्कर से एक बाइक और एक स्कूटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार एक महिला चला रही थी। टक्कर मारने के बाद कार एक दुकान में जा घुसी। पुलिस ने महिला चालक को मौके पर हिरासत में ले लिया।