Hardoi City

रास्ता पूछने के बहाने टप्पेबाज ले उड़े थे कैश… पुलिस ने लंगडा कर सिखाया सबक

मुठभेड़ में आरोपी को पैर में लगी गोली, एक अन्य साथी फरार, नकदी व आधार कार्ड बरामद, मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल

हरदोई, 26 दिसंबर 2025:

जिले के सांडी थाना क्षेत्र में टप्पेबाजी की एक घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसे पैर में गोली लगी है। वहीं एक सिपाही भी घायल हो गया। आरोपी ने अस्पताल के बाहर एक बुजुर्ग से लिफ्ट मांगकर 20 हजार रुपये और आधार कार्ड चोरी कर लिया था।

बता दें कि 18 दिसंबर को ग्राम कुंअरियापुर निवासी श्रवण कुमार मायरा हॉस्पिटल, सांडी में अपनी बहू का इलाज करा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उनसे रास्ता पूछने के बहाने लिफ्ट देकर बैठा लिया और सांडी तिराहे पर उतार दिया। कुछ देर बाद पीड़ित ने जेब चेक की तो 20 हजार रुपये और आधार कार्ड गायब मिला। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

WhatsApp Image 2025-12-26 at 2.04.56 PM

घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में सूचना मिली कि टप्पेबाजी में शामिल आरोपी ग्राम अनटवा के पास देखे गए हैं। चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। बाइक फिसलकर गिर गई, इसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

घायल आरोपी की पहचान कन्नौज जनपद निवासी प्रदीप उर्फ दीपू के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 10,900 रुपये नकद, बाइक, तमंचा, और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद किया गया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। घायल आरोपी और पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button