पलक्कड़, 31 अगस्त
केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज शुरू हो गई है ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के नेतृत्व में यह बैठक शुरू हुई है जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी उपस्थित हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अम्बेकर के इस बार की समन्वय बैठक राष्ट्रीय मुद्दों और सामाजिक परिवर्तन पर होगी केंद्रित होगी।
उल्लेखनीय है कि इस बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर विचार किया जाएगा। संबद्ध संगठनों के अनुभव, दृष्टिकोण और जमीनी स्तर के अनुभवों को एक समेकित राष्ट्रीय दृष्टिकोण तैयार करने हेतु चर्चा में लाया जाएगा।
सुनील आंबेकर अपनी प्रेस ब्रीफ़िंग में बता चुके हैं कि यद्यपि इस बैठक में आने वाले सभी संगठन संघ से प्रेरित हैं, लेकिन ये सभी अपने-अपने संगठन को मजबूत बनाते हुए विस्तार करते हैं। संघ का यह शताब्दी वर्ष है और भारत में संघ की लगभग 73,000 से ज़्यादा शाखाएं चल रही हैं । आज संघ की सफलता का मापन कठिन है और इसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक परिवर्तन है।
ग़ौरतलब है कि बैठक में 32 संघ-प्रेरित संगठन भाग ले रहे हैं, जिनमें इन संगठनों के अखिल भारतीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री और अन्य राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी उपस्थित होंगे। इस बैठक में विभिन्न संगठनों से कुल 230 प्रतिनिधि और 90 राष्ट्रीय स्तर के संघ पदाधिकारी भाग ले रहे हैं । बता दें इससे पहले भी केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कई राष्ट्रीय स्तर की बैठकें आयोजित की गई हैं लेकिन यह पहला मौक़ा है जब राज्य में अखिल भारतीय समन्वय बैठक आयोजित हो रही है ।
दो सितंबर तक चलने वाली इस बैठक के दौरान, सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के अलावा सभी छह सह सरकार्यवाह और सभी कार्य विभाग प्रमुख उपस्थित रहेंगे । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन- सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय स्वत्व और नागरिक कर्तव्य के आधार पर एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक परिवर्तन की योजना बना रहा है और इस पहल पर भी बैठक में विस्तृत चर्चा की जाएगी।