प्रमोद पासी
उन्नाव, 19 नवंबर 2025:
यूपी के उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर क्षेत्र में मंगलवार देर शाम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के फ्लाईओवर के नीचे संडीला मार्ग पर जोगीकोट मोड़ के पास ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई।
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी बांगरमऊ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने ई-रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मृतक की पहचान फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के बद्रीखेड़ा गांव निवासी 47 वर्षीय राजेश के रूप में हुई। राजेश ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते था। उनके परिवार में पत्नी उषा, बेटे राहुल (22) और नरेंद्र (20) तथा बेटी रेनू (23) है।
गंभीर रूप से घायल बाइक चालक की पहचान बेहटा मुजावर क्षेत्र के लक्ष्मीखेड़ा निवासी रामनाथ के 18 वर्षीय पुत्र नीरज के रूप में हुई। नीरज सब्जी खरीदकर आरएस चौराहे से घर लौट रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।






