लखनऊ, 7 जून 2025:
यूपी में 107 राज्य मार्गों को कम से कम 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। वर्तमान में इन सड़कों की चौड़ाई अधिकतर सात मीटर है। इस परियोजना पर अनुमानित लागत करीब 9 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस संबंध में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया है। उसे शासन को भेज भी दिया गया है। वर्तमान में प्रदेश में 142 राज्य मार्ग हैं, जिनमें से 107 को इस योजना में शामिल किया गया है। उनमें हमीरपुर-राठ-गुरसहाय-झांसी मार्ग सबसे संकरा है, जिसकी चौड़ाई महज 3.75 मीटर है। इसे भी 10 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा।
मालूम हो कि सीएम योगी आदित्यनाथ के पास लोक निर्माण विभाग का भी प्रभार है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जनप्रतिनिधियों के सुझाव लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से कार्ययोजना तैयार की जाए। PWD ने यह प्रस्ताव संबंधित मार्गों पर यातायात के दबाव और आसपास की जनसंख्या के आधार पर तैयार किया है। यह योजना राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
जिलावार राज्य मार्गों की संख्या
-सबसे अधिक बदायूं जिले के 7 राज्य मार्ग।
-उन्नाव, बुलंदशहर और बिजनौर के 5-5 राज्य मार्ग।
-बहराइच, जालौन, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली के 4-4 राज्य मार्ग।
-सीतापुर, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, कौशांबी, वाराणसी के 3-3 राज्य मार्ग।
-आगरा, फिरोजाबाद, बांदा, सिद्धार्थनगर, गोंडा, देवरिया, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, हरदोई, सोनभद्र, अमरोहा, संभल के 2-2 राज्य मार्ग।
-मथुरा, अलीगढ़, कासगंज, अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, आजमगढ़, हमीरपुर, शाहजहांपुर, संत कबीर नगर, बलरामपुर, गोरखपुर, झांसी, औरैया, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, भदोही, फतेहपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, चंदौली, जौनपुर के 1-1 राज्य मार्ग।