मुजफ्फरनगर, 20 नवंबर 2024:
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर क्षेत्र में मतदान को लेकर रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने विपक्षियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि लोग बाहर से बुलाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बाहरी लोग धार्मिक स्थलों में रोके गए हैं। पुलिस हमारे लोगों को भगाकर दूसरे लोगों की मदद कर रही है। मिथलेश पाल ने फर्जी वोटिंग कराए जाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बुर्के में वोटर को पुलिस अगर नहीं देखेगी तो फर्जीवाड़ा होगा। मालूम हो कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्रों में आरएलडी प्रत्याशी मिथिलेश पाल का मुकाबला सपा प्रत्याशी से माना जा रहा है।