
अलीगढ़,19 नवंबर 2024
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कड़ा मुकाबला एसपी और बीजेपी के बीच नजर आ रहा है। सपा अध्यक्ष ने पीडीए का नारा देकर वोट मांगे हैं, जबकि सीएम योगी ने एकजुटता का संदेश दिया है। यह सीट जाट बाहुल्य क्षेत्र में है, जहां बीजेपी-आरएलडी गठबंधन की स्थिति मजबूत दिख रही है। बीजेपी ने सुरेंद्र दिलेर को मैदान में उतारा है, जो अपनी पारिवारिक राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं। जनता स्थानीय विकास के मुद्दों पर मतदान की बात कर रही है, जिससे चुनाव और भी रोचक हो गया है।
सपा-पीडीए गठबंधन से चारु कैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू की पुत्रवधु, खैर उपचुनाव में उतरी हैं। उन्होंने पिछला चुनाव बीएसपी के बैनर तले लड़ा था और दूसरे स्थान पर रही थीं। बीएसपी से डॉ. पहल सिंह प्रत्याशी हैं। इस जाटलैंड सीट पर बीजेपी ने 2017 में आरएलडी से यह सीट छीन ली थी और 2022 में फिर जीत दर्ज की। कुल 4.02 लाख मतदाताओं में जाट, ब्राह्मण, जाटव, मुस्लिम और अन्य समुदाय अहम भूमिका निभा सकते हैं। बीजेपी जातीय समीकरण साधने में जुटी है, जबकि सपा पीडीए फॉर्म्युले पर भरोसा कर रही है।