लखनऊ, 31 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में सीआईडी के एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह (38) ने आत्महत्या कर ली। पुलिस लाइंस स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में उनका शव पंखे से लटका मिला। घटना के समय एएसपी मुकेश अपने कार्यालय में थे। घर में उनकी पत्नी और 12 वर्षीय बेटी अनन्या मौजूद थीं।
बेटी ने देखा शव, दी पिता को सूचना
घटना के संबंध में डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार शाम मुकेश की बेटी अनन्या कमरे से बाहर निकली और अपनी मां को पंखे से लटका देखा। अनन्या ने तुरंत पिता को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
नितेश थीं डिप्रेशन की मरीज, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पुलिस के अनुसार नितेश सिंह काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं। उनका इलाज भी चल रहा था। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में नितेश द्वारा फंदा लगाने की घटना रिकॉर्ड हुई है।
पूर्व विधायक की बेटी थीं नितेश, मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
नितेश, बसपा के पूर्व विधायक राकेश बाबू की बेटी थीं। उनके भाई और फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया कि एएसपी मुकेश की एक महिला से नजदीकियां थीं, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। प्रमोद का आरोप है कि एएसपी ने घर में सीसीटीवी कैमरे सिर्फ इसलिए लगवाए ताकि वह नितेश को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर सकें। प्रमोद ने पुलिस से एएसपी मुकेश की कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि बहन नितेश ने कई बार पति को दूसरी महिलाओं से बात करते रंगे हाथ पकड़ा था।
बेटे की बीमारी को लेकर होता था विवाद
नितेश और मुकेश का बेटा अनिकेत ऑटिज्म से पीड़ित है। मायके पक्ष का आरोप है कि मुकेश अक्सर पत्नी और बेटे को लेकर अपशब्द बोलते थे, जिससे नितेश मानसिक रूप से टूट गई थीं। दूसरी तरफ, यह आरोप भी है कि मंगलवार को एएसपी ने अपने परिजनों को एक वीडियो भेजा था जिसमें नितेश बेटे को मारने की कोशिश करती दिख रही थीं। इसके बाद मुकेश ने अनिकेत को इटावा भेज दिया था। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था।
डॉक्टरों के पैनल से कराया गया पोस्टमार्टम
देर रात डीएम की अनुमति से पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल द्वारा नितेश के शव का पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।