
आदित्य मिश्र
अमेठी, 24 सितंबर 2025:
सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को अमेठी पुलिस ने बुधवार को पकड़ लिया है। मंगलवार को आरोपी का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी फैल गई थी। देर शाम कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
पुलिस जांच में आरोपी की पहचान मेराज के रूप में हुई है। वह अमेठी के शुकुल बाजार क्षेत्र के पूरे जोगा गांव का रहने वाला है। मेराज लंबे समय से दिल्ली में शीशे का काम करता था। वायरल वीडियो में वह न केवल आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करता दिखा, बल्कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को धमकी भी देता नजर आया।
भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व और करोड़ों कार्यकर्ताओं की आस्था पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में भाजपाइयों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस हरकत में आई और मेराज को अमेठी बुलाकर हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वीडियो की जांच भी कराई जा रही है।