
लखीमपुर खीरी, 6 सितंबर 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद के नकहा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक नाव के शारदा नदी में पलट जाने से पिता और बेटी लापता हो गए। नाव पर सवार 20 ग्रामीणों में से 18 को सुरक्षित बचा लिया गया है। ये हादसा निर्माणाधीन पुल के पिलर से नाव के टकराने के कारण हुआ।

जानकारी के मुताबिक नौव्वापुर गांव से लगभग 20 ग्रामीण शनिवार सुबह नाव से नदी की दूसरी तरफ नकहा की साप्ताहिक बाजार जा रहे थे। नकहा के आसपास का इलाका बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है, जिससे आवागमन के लिए नाव का इस्तेमाल किया जा रहा था। नौव्वापुर घाट के पास उनकी नाव एक अधूरे पुल के पिलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नाव टूट गई और उस पर सवार सभी लोग नदी में गिर गए।
हादसे के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। 18 लोग किसी तरह तैरकर या दूसरों की मदद से किनारे पर आ गए, लेकिन नौव्वापुर निवासी कैलाश और उनकी बेटी तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
लापता पिता-पुत्री की तलाश के लिए तुरंत गोताखोरों को लगाया गया है। एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह के मुताबिक एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें भी खोज और बचाव कार्य में जुट गई हैं।
शारदा नदी में तेज बहाव होने के कारण खोज अभियान में मुश्किलें आ रही हैं। लापता कैलाश और उनकी बेटी के परिवार में इस हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है। इलाके के लोग भी इस घटना से सदमे में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण अधूरा होने के कारण यह दुर्घटना हुई।






