गोण्डा, 28 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वनटांगिया जनजाति की लिए प्रेम किसी से चुप नही है। इसी क्रम में कल जिले के नवाबगंज ब्लाक में स्थित टिकरी जंगल के महेशपुर व रामगढ़ गांवों में रह रहे वनटंगिया परिवारों संग जिला प्रशासन नें रविवार को “एक दिया श्रीराम के नाम’ थीम पर भव्य दीपोत्सव मनाया l
इस मौके पर स्वयं सेवी संस्था मारवाड़ी युवा मंच नें ‘आनंद सबके घर कार्यक्रम’ के तहत 120 परिवारों को गृहस्थी व पर्व की सामग्रियां वितरित की
जिलाधिकारी नेहा शर्मा नें बताया कि प्रदेश सरकार की जीरो पावर्टी योजना के तहत गरीब दलित शोषित परिवारों संग वनटंगिया परिवारों के घरों को दीपावली पर्व के मद्देनजर चटक रंगों से रंगाई पुताई कराकर उनके घरों में 5100 दीपक रौशन कराकर दीपोत्सव मनाया गया l
उन्होंने बताया कि ग्रामीण वनटंगिया परिवारों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।