आगरा,14 दिसंबर 2024
पीपीएस अधिकारी मोहसिन खान पर आगरा में तैनाती के दौरान कई गंभीर आरोप लगे थे। वे सीओ ताज सुरक्षा के पद पर थे और ताजमहल के पास स्थित दुकानों, होटलों और रेस्टोरेंट्स से कमीशन लेते थे। इस कारण एक दुकानदार से उनका विवाद हुआ, जो आगरा में चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद मोहसिन खान को सीओ ताज सुरक्षा से हटा दिया गया। उनकी तैनाती के दौरान अनाधिकृत गाइड्स द्वारा पर्यटकों को घुमाने और कमीशनखोरी के आरोप भी थे, जिससे उन्हें कानपुर तबादला कर दिया गया।
हाल ही में मोहसिन खान पर कानपुर आईआईटी की पीएचडी छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक, मोहसिन खान ने खुद को अविवाहित बताकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में अपनी शादीशुदा स्थिति का खुलासा किया। उन्होंने पीड़िता से कहा कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे रिश्ते में बने रहने के लिए कहेंगे। मोहसिन खान 2015 बैच के पीपीएस अफसर हैं और उनकी पहली तैनाती अलीगढ़ में हुई थी, जिसके बाद वे आगरा और फिर कानपुर में तैनात हुए।