
लखनऊ, 8 जुलाई 2025:
अमेरिका के अलबामा शहर में 27 जून से 6 जुलाई तक आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 95 पदकों पर कब्जा जमाया। प्रदेश पुलिस के 43 खिलाड़ियों ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर 45 स्वर्ण, 34 रजत और 16 कांस्य पदक जीतकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।
प्रतियोगिता में कुल 63 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें भारतीय दल ने कुल 560 पदक हासिल कर भारत को पदक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचाया। यूपी पुलिस के इस जबरदस्त प्रदर्शन ने भारत की झोली में गौरव के स्वर्णिम पल जोड़े।
इस शानदार प्रदर्शन में ऋतिक बालियान ने चार स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत रूप से सबसे अधिक पदक अर्जित किए। वहीं श्रेय भारद्वाज, रेशमा पाल, प्रिंस कुमार और रोहित शर्मा ने भी तीन-तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इरफान, रिया वर्मा, दीपा, ममता पाल और बलराम ने दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया।
डीजीपी ने इस उपलब्धि को बताया ऐतिहासिक
यूपी के डीजीपी राजीव कृष्णा ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब यूपी पुलिस का इतना बड़ा दल वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में भाग लेने गया और इतने बड़े स्तर पर पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया। उन्होंने कहा, “हमारे खिलाड़ी न सिर्फ खेल मैदान में विजेता हैं, बल्कि वे खाकी वर्दी की गरिमा, अनुशासन और समर्पण के प्रतीक भी हैं।” डीजीपी ने इस सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘कुशल खिलाड़ी योजना’ को दिया, जिसने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को तराशने में अहम भूमिका निभाई है।