
प्रतापगढ़, 28 जुलाई 2025:
यूपी के प्रतापगढ़ जिला कारागार के जेलर अजय कुमार सिंह को कर्मचारियों और बंदी रक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार और अभद्रता करने के गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई विभागीय उप महानिरीक्षक (DIG) प्रयागराज की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजी जेल ने की है।
मालूम हो कि 25 जुलाई को जेल के बाहर बंदी रक्षकों ने प्रदर्शन किया था। उनका आरोप था कि जेलर अजय सिंह मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। जातिगत अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हैं। साथ ही अवकाश की स्वीकृति देने में मनमानी और अपमानजनक व्यवहार की भी शिकायत की गई।
बंदी रक्षकों ने डीएम को ज्ञापन देकर जेलर को हटाने की मांग की थी। चेतावनी दी थी कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा DIG कारागार प्रयागराज को सौंपा गया था। जांच रिपोर्ट में आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाया गया, जिसके बाद डीजी जेल ने तत्काल प्रभाव से जेलर अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।