Uttar Pradesh

UP : राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला कोतवाली में धरने बैठीं, अकबरपुर इंस्पेक्टर को हटाने की मांग

कानपुर देहात, 24 जुलाई 2025:

यूपी की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार को अचानक कानपुर देहात जनपद की अकबरपुर कोतवाली पहुंचीं और वहां धरने पर बैठ गईं। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मंत्री ने आरोप लगाया कि कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक इंस्पेक्टर को हटाया नहीं जाएगा, उनका धरना जारी रहेगा। उन्होंने बयान दिया कि ये समाजवादी सरकार नहीं है, ये योगी जी की सरकार है। यहां झूठे मुकदमे नहीं चलेंगे।

सीओ प्रिया सिंह ने मंत्री को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह एसपी को बुलाने पर अड़ गईं। एसपी मौके पर पहुंचे भी, लेकिन वह सीधे कोतवाली के भीतर चले गए। इस पर मंत्री ने आपत्ति जताई और कहा कि बातचीत सबके सामने होनी चाहिए।

मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। पूछा कि इंस्पेक्टर ने किसके दबाव में मुकदमा लिखा? उन्होंने मांग की कि इंस्पेक्टर को तत्काल हटाया जाए और इस पूरे प्रकरण की जांच हो।

गौरतलब है कि क्षेत्र के बाबूराम गौतम की शिकायत पर एससी/एसटी एक्ट के तहत पांच भाजपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया था, जो मंत्री के समर्थक बताए जा रहे हैं। धरने के दौरान बारिश होने के बावजूद मंत्री धरने पर डटी रहीं। समर्थक कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और मंत्री के समर्थन में आवाज उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button