Uttar Pradesh

उप्र: नहर में पानी नहीं, फसल की बुवाई में हो रहा विलंब

रायबरेली,14 नवंबर 2024

धान की कटाई के बाद अब गेहूं की फसल की बोआई के लिए खेतों को भरने के लिए किसानों को पानी की जरूरत है तो नहर में पानी ही नहीं है। इससे किसान परेशान हैं ।

नहरों में अभी सफाई का कार्य चल रहा है जिससे नहरों में हफ्ते भर बाद ही पानी के आने की उम्मीद बताई जा रही है। विकासखंड छतोह के नसीरपुर रजवहा, रोखा माइनर, डीह, माइनर सहित नहरों की सफाई तो लगभग हो चुकी है, लेकिन यहां नहरों में पानी नहीं आ रहा है । छोटी नहरों की बात तो दूर अभी बड़ी नहर में ही पानी नहीं है । इसके कारण इन छोटी नहरों में पानी का अकाल बना हुआ है ।

क्षेत्र के राज नारायण, राधेश्याम, अमृतलाल, राजबहादुर,कमलेश कुमार सहित किसानों की मांग है कि नहरों में पानी जल्द छोड़ा जाये। उधर अवर अभियंता रवि कुमार यादव का कहना है कि बड़ी नहर में ही अभी पानी नहीं है 10 दिसंबर तक पानी मिलने की उम्मीद है, तभी छोटी नहरों में पानी छोड़ा जाएगा । कई नहरों की सफाई हो चुकी है और कई नहरों की सफाई का कार्य चल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button