Lucknow City

मोहनलालगंज समाधान दिवस में हंगामा… बिल्डर से परेशान युवक को पुलिस ने निकाला बाहर, डीएम ने लिया सख्त संज्ञान

मोहनलालगंज तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में बिल्डर से परेशान युवक के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला सामने आने पर डीएम विशाख जी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए

एमएम खान

मोहनलालगंज (लखनऊ), 5 जनवरी 2026:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उस समय हंगामा हो गया, जब बिल्डर से परेशान एक युवक न्याय की मांग लेकर पहुंचा। मोहनलालगंज निवासी अनूप कुमार का आरोप है कि उसकी बात सुने बिना ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे समाधान दिवस स्थल से बाहर निकाल दिया। मामला बढ़ता देख प्रशासनिक माहौल तनावपूर्ण हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया। डीएम ने तहसीलदार को मौके पर भेजकर पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए और निष्पक्ष जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीएम ने साफ कहा कि किसी भी फरियादी के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Image 2026-01-05 at 4.14.20 PM

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने जनसुनवाई करते हुए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने कहा कि केवल फाइलों में निस्तारण पर्याप्त नहीं है, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर यह पुष्टि करें कि समस्या का समाधान हुआ है या नहीं।

समाधान दिवस में भूमि विवाद, राजस्व, पुलिस और विकास कार्यों से जुड़े कई मामले सामने आए। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। ग्राम पंचायत बल्दी खेड़ा में अवैध कब्जे के मामले में ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया गया। साथ ही कब्जा कराने में शामिल हल्का लेखपाल और कानूनगो को हटाकर जांच के लिए एसडीएम पवन पटेल को निर्देश दिए गए। नगर पंचायत मोहनलालगंज के तालाबों पर अवैध कब्जा करने वाले वेल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश भी तहसीलदार को दिए गए।

WhatsApp Image 2026-01-05 at 4.14.21 PM

समाधान दिवस में भारी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। डीएम ने एक-एक कर सभी की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया। इस दौरान दो लोगों द्वारा उद्दंडता करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए उन्हें मोहनलालगंज पुलिस के हवाले कर दिया। समाधान दिवस के समापन के बाद डीएम ने बुजुर्ग और असहाय लोगों को कंबल वितरित कर मानवीय संवेदनशीलता का भी परिचय दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button